करनाल. शहर के आईटीआई चौक पर गुरुवार को एक रोडवेज बस से छात्र को मौत के बाद शुक्रवार को बवाल हो गया। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ उग्र हो गई और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी गई। इसमें 2 डीएसपी, 15 पुलिसकर्मी और 6 छात्र भी घायल हो गए हैं। भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने एके-47 राइफल से हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ वहां से भागी। पुलिस ने करीब 100 छात्रों को हिरासत में ले लिया है।