साक्षी ने यह कहकर मांगे वोट- 'संन्यासी को भिक्षा नहीं दोगे तो पाप दे जाएगा और सारा पुण्य ले जाएगा'

Views 1

watch mp sakshi maharaj asks people to give him vote as a monk

उन्नाव। मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले साक्षी महाराज अब संन्यासी के नाम पर भी वोट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज सोहरामऊ के शेखपुर में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कह दी। इस दौरान स्थानीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे। साक्षी महाराज ने कहा कि जब कोई संन्यासी आपके दरवाजे भिक्षा की आस लेकर आता है और उसकी बात नहीं मानी जाती है तो वह अपने पाप दे जाता है और गृहस्थी का पुण्य ले जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS