बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में अजय और रकुल प्रीत नजर आए हैं। इसकी शूटिंग इटली में हुई है। सुनिधि चौहान की आवाज वाले इस गाने में रकुल एक शराबी बनी हुई है। फिल्म 17 मई काे रिलीज हो रही है। रोमांटिक काॅमेडी फिल्म में जावेद जाफरी, जिम्मी शेरगिल भी हैं। डायरेक्शन आकिव अली ने किया है।