नागपुर. यहां रहने वाली दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। ज्योति ने अपनी अंगुली पर स्याही दिखाते हुए कहा, "मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं। पहले आप अपना मतदान कीजिए और उसके बाद अपने कोई अन्य काम कीजिए।" ज्योति ने रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर खड़े होकर अपना पहचान पत्र दिखाया।
ज्योति ने पिछले साल लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। उन्होंने उस दौरान कहा था कि राज्य और केंद्र सरकारें बेटियों की सुरक्षा के लिए काम नहीं करती हैं। बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी मिलेगी, इसमें भी संदेह रहता है।