Election Commission bans release of Modi Biopic Till End of Election. The Election Commission of India has stopped the release of ‘PM Narendra Modi’ till the end of the Lok Sabha elections as it banned the screening of all biopics that serve the interests of any political party during the polls.
फिल्म नरेंद्र मोदी की रिलीज़ पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक निर्माण के साथ ही विवादों में है. पिछले एक हफ्ते से पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज को लेकर भारी उठापटक देखने को मिल रही है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अब चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर अड़ंगा लगा दिया है. खबरों के मुताबिक तय रिलीज डेट 11 अप्रैल को नहीं आ पाएगी.
#LokSabhaElection2019 #PMModi #PMModiBiopic #ElectionCommission