Ahead of Lok Sabha Election 2019, Home Minister Rajnath Singh assures Muslims security in India. Rajnath Singh clarifies that BJP never appeals vote for Hinduism and works on the principal of Development in the country.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्लिम वोटरों को आश्वस्त किया है कि उन्होंने खौफ में जीने की जरूरत नहीं है । सिंह ने कहा कि बीजेपी जात पात या धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं रखता बल्कि विकास के मुद्दे पर लोगों से वोट अपील करता है । राजनाथ सिंह ने ये भी कहा है कि मुस्लिमों को लेकर पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है ।
#Election2019 #Rajnathsingh #Muslims