राजस्थान के अलवर लोकसभा के लिए बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ मंच पर भाषण देते हुए अपने गुरु महंत चांद नाथ को याद करते हुए भावुक होते हुए दिखाई दिए. इस दौरान बाबा बालकनाथ आंखों से आंसू बार बार पोछते हुए दिखाई दिए. बाबा भावुक होते हुए जब उनका गला भर आया तो उन्होंने एक गिलास पानी मांगा ओर उंसके बाद रुमाल से बार-बार आंसू पोछने लगे. साथ ही कार्यक्रम में महंत चांदनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद बाबा बालकनाथ ने पूर्व मंत्री जसवंत यादव से बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में बोट दिलाने की अपील की, जिस पर जसवंत यादव ने कहा कि बहरोड़ में सवा दो लाख मतदाता है और 90 फीसदी वोटिंग बहरोड़ क्षेत्र में कई जाएगी.