Lok Sabha Elections : Rahul Gandhi repeats how Modi Kicked out Advani . Congress chief Rahul Gandhi on Saturday repeated his swipe at Prime Minister Narendra Modi over the denial of a Lok Sabha ticket to BJP veteran LK Advani. While addressing a rally in Uttarakhand's Haridwar, Rahul said Modi humiliated his "guru" Advani by "kicking" him from the stage and disrespecting one's elders is not Hindu culture.
राहुल गांधी बोले, मोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी को स्टेज से उतारा | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये विचार धारा की लड़ाई है. जहां भी जाते हैं पीएम वहां किसी ना किसी की बुराई करते हैं. मोदी जी के गुरु कौन हैं. आडवाणी जी. शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. स्टेज से उठा कर फेंक दिया आडवाणी जी को. जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं. हिन्दू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए
#LKAdvani #LokSabhaElection #BJP #Congress