बाॅलीवुड डेस्क. अपकमिंग मूवी कलंक का एक और गाना तबाह हो गए रिलीज हो गया है। इस गाने में माधुरी ने एक बार फिर से जबरदस्त डांस मूव्स दिखाएं हैं। गाने को सरोज खान और रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है। गाने में आवाज श्रेया घोषाल की है। देवदास के बाद माधुरी और सरोज खान की जुगलबंदी एक बार फिर कमाल नजर आई है।