Lord Rama, the Hindu god, is consider as the ideal king. He is known as the maryada purshotam in the holy scripture 'The Ramayana'. Ahead of Ram Navmi lets find out the ways to please Lord Rama to get his blessings. Watch our Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about Ram Navami and ways to worship Lord Rama to get his blessings. Watch the video to know more.
हिंदू धर्म में भगवान राम को विष्णु का अवतार माना गया है. इनके बारे में कई ग्रंथ लिखे गए. रामचरितमानस में भगवान राम की महिमा को जो वर्णन मिलता है वह सभी के दिलों को छू लेता है. क्या आप जानते हैं विष्णु जी के सातवें अवतार श्री राम ने मर्यादा की स्थापना और अपनी मां कैकेयी की इच्छापूर्ति के लिए राजगद्दी छोड़ दी थी और वनवास स्वीकार किया था. इसलिए ही श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं भगवान राम से जुड़ी कुछ बातें:
#RamNavami #RamPuja #Astrology