मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कहा कि पांच साल से राजस्थान एक मात्र एक ऐसा राज्य है, जिसमें कांग्रेस में पीसीसी चीफ पद को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, जबकि कई राज्यो में ऐसे विवाद आमतौर पर दिखाई देते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता अनुशासन में रहकर काम करते हैं और एकता के साथ पार्टी को आगे ले जाने का काम करते हैं. इस दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर भी जमकर निशान साधा और कहा कि बीजेपी सपना देख रही है, की कांग्रेस मुक्त देश करने का, लेकिन उनका यह सपना सपना ही रहेगा. वहीं उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर कहा कि दोनों की जोड़ी ने पांच साल में पीएमओ का जबरदस्त दुरुपयोग किया है.