लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है, जिसे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने जारी किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में मंजिल हासिल करेंगे. उस लक्ष्य को हासिल करेंगे, जिसे बाबा साहेब आंबेडकर ने दिया था और मेरे पिता लालू प्रसाद ने गरीबों की भलाई के लिए देखा था.