Steve Smith remained unbeaten on 73 as Rajasthan Royals posted 139/3 in 20 overs. Smith and Buttler had strung a 72-run partnership to consolidate the Rajasthan innings after they lost an early wicket, the team won't be best pleased with that as in the modern day less than seven an over is considered a low score. A strong innings from Smith however got them to a better total. A good bowling display is needed here.
स्टीव स्मिथ की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 21वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा है।जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 59 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
#IPL2019 #SteveSmith #KKRvsRR