Pawan Negi to Prithvi Shaw. Stock length ball, down leg side on the back foot pulling, mis-timed in the air uncontrolled to deep mid wicket, by Nath. Big wicket as it breaks the partnership. Shaw tries to clear the ropes on the leg side but doesn't get enough on it, he holes it out to the man in the deep.
इंडियन टी-20 लीग में रविवार को खेले जा रहे 20वें मुकाबले में बैंगलोर के 149 रन के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को दुसरा झटका लग गया है, पृथ्वी शॉ 28 रन बनाकर आउट हो गए, पवन नेगी ने शॉ का विकेट निकाला है। 8.2 ओवर्स में जब टीम का स्कोर 69 था तब पृथ्वी शॉ (22 गेंदों में 28 रन) को पृथ्वी नेगी ने चलता किया।
#IPL2019 #PawanNegi #PrithviShaw