विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 7 मई को रोहिणी नक्षत्र अमृतवेला में 11:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके बाद श्रद्धालु अगले 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में कर पाएंगे. नवरात्रि के पहले दिन गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 6 मई को 12:35 पर मां गंगा की भोग मूर्ति श्रद्धालुओं के साथ अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. रात्रि विश्राम भैरव बाबा मंदिर भैरव घाटी में किया जाएगा, जिसके बाद अगले ही दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ सुबह 11:30 पर मां गंगा के कपाट देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन और गंगोत्री मंदिर समिति जुट गई है.