खेतड़ीनगर थाने के बड़़ाऊ के दुकानदार दुलीचंद शर्मा को घर जाते समय देसी कट्टे की नोक पर 2लाख रूपए लूट लिए गए. जानकारी के अनुसार रसूलपुर निवासी दुलीचंद की बड़़ाऊ में किराना की दुकान है जिसको बुधवार रात 10 बजे बंद करके अपने दो बेटों के साथ जा रहा था. रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. पांच युवकों ने देसी कट्टा दिखाकर लूटने की कोशिश की. जब लड़़के ने विरोध किया तो कट्टे की बट से सिर पर वार कर दिया.