छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं. एक शहीद की पहचान ई. रामकृष्णन के तौर पर की गई है. भीषण मुठभेड़ में दो अन्य जवान के घायल होने की खबर है. कांकेर के प्रतापुर थाना क्षेत्र के महला गांव में मुठभेड़ हुई है. बीएसएफ की 114 बटालियन के जवानों साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. घायलों को पखांजुर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.