Smriti Irani attacks Rahul Gandhi ,says he insults Amethi people . Rahul Gandhi filed his nomination papers today in Kerala's Wayanad, the second constituency he is fighting from in the April-May national election, apart from his traditional Amethi in Uttar Pradesh. On cue, Union Minister Smriti Irani headed to Amethi this morning and delivered a sharp attack.The Congress president had "insulted" Amethi by filing his nomination from a second constituency, said Smriti Irani, who will take on Rahul Gandhi as the BJP candidate from Amethi for the second time.
स्मृति ईरानी नेराहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं अमेठी की जनता का अपमान किया| केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को केरल के वायनाड से नामांकन पत्र भरने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी की जनता का अपमान और उनके साथ धोखा है.स्मृति ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि राहुल को अमेठी में समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा, "वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी.'
#RahulGandhi #SmritiIrani #Amethi #RahulGandhiNomination