जयपुर. केंद्रीय राज्यमंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ गुरुवार को शूटिंग करते हुए लाइव हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा। राठौड़ ने कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा है कि हम कश्मीर से 370 नहीं हटाने देंगे। हम कश्मीर से धारा 370 का प्रावधान हटाकर ही रहेंगे। इसकी अब जरुरत नहीं। जिस समय जरूरत थी वो समय गया। अब इसके हटने का समय है।
राठौड़ ने कहा, 'कांग्रेस का घोषणा-पत्र देश के साथ धोखा पत्र है। देश की सेना से बार-बार कौन सवाल करता है। सेना से सबूत मांगते हैं। आतंकियों को मजबूती देते हैं। ये कश्मीर में समस्या किसने खड़ी की। ये नेहरू ने शुरू की। पूरे देश को जोड़न का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। सिर्फ कश्मीर का मामला नेहरू ने अपने पास रखा। सारा देश एक राष्ट्र बन गया और कश्मीर समस्या बन गई।'