शेखपुरा. शेखपुरा की डीएम इनायत खान ने अनोखे अंदाज में मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने शहर की सड़कों पर साइकिल चलाकर लोगों से वोट डालने जाने की अपील की। साथ ही स्कूटी पर पीछे बैठकर भी शहर का चक्कर लगाते हुए लोगों को प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान ने बुधवार को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बाइक रैली में खुद स्कूटी पर बैठकर पूरे शहर में घूमकर लोगों को जागरूक किया। समाहरणालय परिसर से निकली इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी भी रहे। जिला समाहरणालय परिसर से निकली रैली शहर के कटरा बाजार, दल्लु मोड़, गिरिहिंडा चौक होते हुए बुधौली, बाईपास सड़क से फिर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।