राजस्थान के टोंक जिले में लांबाहरिसिंह थाने के दतोब गांव के खेतों में अवैध तरीक से अफीम की फसल लगाने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने अफीम की फसल को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई फसल का वजन करीब 20 किलो 30 ग्राम है. मिली जानकारी के मुताबिक जिस खेत पर अफीम की फसल लगाई गई थी वो खेत दो भाइयों और एक बहन के नाम दर्ज है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सट्रांसेस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.