बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रालोद के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि ये झूठ नहीं बोलता, बस सच बोलना नहीं जानता. बच्चों को कहते हैं सच बोला कर, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया सच बोलना.
अजीत सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा पीएम मोदी महिलाओं का पक्षधर है. तीन तलाक, तीन तलाक... अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया. अजीत सिंह ने जनता से अनुरोध किया कि पीएम को ऐसी ठोकर मारो जो वो नागपुर जाकर पड़े और वापस न आये.