वीडियो कटिहार का है जहां एक महिला को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. दरअसल सरकारी ज़मीन के बगल में ही निजी ज़मीन पर विस्थापितों को बसाने पर ज़मीन की मालकिन कुड़ी मुर्मू ने विरोध जताया, जिस पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. अमदाबाद थाना क्षेत्र के जमरा पगना बैरिया गांव के इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में अंचलाधिकारी, कर्मचारी, वार्ड सदस्य और कई दबंगों पर आरोप लगाया है कि अधिकारियों की मिली भगत से ज़मीन हड़पने की साजिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला को बुरी तरह लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया गया.