इंदौर. चालान को लेकर कांग्रेसी नेताओं और ट्रैफिक सूबेदार के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बुधवार को एसएसपी ने सूबेदार को एक सप्ताह की ट्रैनिंग पर भेजने के निर्देश दिए। इस मामले में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है।
मंगलवार को राजवाड़ा क्षेत्र में चालान बनाने की बात को लेकर ट्रैफिक सूबेदार अरुण सिंह का झगड़ा कांग्रेस के एक नेेता से हो गया था। नेता मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे थे इस पर ट्रैफिक सूबेदार ने उसे रोका और कार्रवाई की बात कही। वायरल वीडियो में युवक कांग्रेस के एक नेता का नाम लेकर ट्रैफिक सूबेदार पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रहा था।