इंदौर. बुधवार को जीआरपी ने गांधीनगर-इंदौर, जबलपुर-इंदौर और मक्सी-इंदौर ट्रेने में चेकिंग कर तीन यात्रियों के पास से 6 लाख 9 हजार रुपए का कैश पकड़ा। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक रेलवे पुलिस द्वारा कुल 10.6 लाख कैश व 8 लाख का सोना पकड़ा जा चुका है।
एडिशनल एसपी रेल्वे राकेश खाका के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लगू होने के बाद से रेलवे परिसर एवं ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। बुधवार को तीन ट्रेनों की चेकिंग के दौरान 6.09 लाख रुपए नगद बरामद किए गए।