चुनाव में विपक्षी पार्टी को टक्कर देने के लिए 20 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है....इस लिस्ट में चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परणीत कौर. पटियाला लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है...इसके अलावा पंजाब के 6, गुजरात से 4, झारखंड से 3, ओडिशा और कर्नाटक से 2-2 और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दादर एवं नगर हवेली से 1-1 प्रत्याशी का नाम है. कांग्रेस ने झारखंड की रांची सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय को टिकट दिया है. हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से पार्टी ने पवन काजल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पंजाब में कांग्रेस ने गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़, अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और जालंधर से संतोष सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. होशियारपुर से पार्टी ने राजकुमार छब्बेवाल को टिकट दिया है.
Lok Sabha Elections 2019: Congress releases new candidates list after the party announces the manifesto in the presence of Rahul Gandhi on Tuesday.