Omar Abdullah hits back to BJP Leader Gautam Gambhir over separate Prime Minister in Kashmir. Gautam Gambhir, a newly-minted BJP leader, provoked a sharp retort from Omar Abdullah today as they plunged into the debate on a "separate PM for Jammu and Kashmir". "Stick to stuff you know," Omar Abdullah curtly told the former cricketer on Twitter.
गौतम गंभीर पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार,बोले, आप नहीं जानते कश्मीर के बारे में| नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर सियासत गर्म है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से पीएम बनाने की बात कही थी. जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम की मांग वाले बयान पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल होने वाले गौतम गंभीर और उमर अब्दुल्ला के बीच ट्वीट वार छिड़ गया है. भाजपा नेता गौतम गंभीर नेउमर अब्दुल्ला के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा, जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने भी उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलने की नसीहत दे दी. गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उमर अब्दुल्ला को टैग करके लिखा- 'उमर अब्दुल्ला अगर जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं, मैं समूद्र पर चलना चाहता हूं.
#OmarAbdullah #BJP #GautamGambhir