चूरू जिले में 18 फरवरी से शुरू हुए ऑपरेशन खुशी प्रथम के तहत मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई जारी है. मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में 10 साल के बालक का रेस्क्यू किया. बालक से किराना स्टोर में काम कराया जा रहा था. मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने किराना स्टोर मालिक प्रकाशचन्द सिंधी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. बाल कल्याण समिति ने बालक की समझाने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. ऑपरेशन खुशी के तहत चूरू की मानव तस्करी विरोधी यूनिट न केवल गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश कर उन्हें परिजनों को सौंप रही है बल्कि भिक्षावृति और बालश्रम उन्मूलन के अभियान में भी लगी है.