बताते चलें कि कन्हैया कुमार भी इसी कानून के तहत आरोपी हैं. उन्हें साल 2016 में कुछ दिनों तक जेल में भी गुजारना पड़ा था. जब कन्हैया कुमार से पूछा गया कि बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा 124 ए हटाने की बात को गलत और संविधान से छेड़छाड़ का मामला बताया है. इसके जवाब में कन्हैया कुमार ने सीधे शब्दों में कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी तो क्या उस वक्त अरुण जेटली या किसी अन्य लोगों से इसकी सलाह ली गई थी. इस दौरान कन्हैया कुमार ने कई ऐसे उदाहरण दिए जिनमें उनके अनुसार निर्दोष व्यक्तियों को 124 ए के तहत बेमतलब फसाया गया था.