इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन ने आखिरकार साबित कर दिया कि उन्हें भविष्य का स्टार क्यों माना जाता है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर किंग्स 11 पंजाब को सनसनीखेज जीत दिला दी. एक समय था जब दिल्ली की टीम आसानी से मैच जीतती दिख रही थी लेकिन कर्रन के तूफानी स्पेल ने पूरा मैच पलट दिया. कर्रन ने इस मैच में 4 विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही.