लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस में चर्चा का दौर अब भी जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को बुलाया. बताया जा रहा है इस दौरान आप के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है.
हालांकि आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अगर सिर्फ दिल्ली में गठबंधन करना चाहेगी तो गठबंधन नहीं करेंगे. अगर गठबंधन होगा तो पांच राज्यों में होगा. इनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और गोवा शामिल हैं. हालांकि गठबंधन पर सोमवार को ही आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि गठबंधन होने का कोई पता नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रही है.