रांची. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंची जेवीएम को जीवन दे रही है। गोड्डा से जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव चुनाव हार जाएंगे। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने वाले जेवीएम को टिकट दिया गया है।
प्रदेश प्रभारी का कान भर दिया
1.80 लाख वोट लाने वाले को टिकट मिला है, जबकि तीन लाख पाने वाले टिकट नहीं दिया गया। अगर चतरा में फ्रेंडली करिएगा तो गोड्डा में भी हर हाल में फ्रेंडली करना होगा। जेवीएम के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का कान भर दिया और कह दिया कि फुरकान अंसारी नहीं जीतेगा।
जमीनी सच्चाई कुछ और है
इरफान ने कहा कि कांग्रेस को मार कर जेवीएम को जिंदा किया जा रहा है। मरे हुए जेवीएम को कांग्रेस जीवन दे रही है। कार्यकर्ता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जेवीएम के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का जमकर कान भर दिया। जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और है। एक ही अल्पसंख्यक सीट थी जो कांग्रेस के लिए विनिंग सीट थी उसे भी साजिश के तहत रोक दिया गया।