Hema malini in wheat field during election campaign
मथुरा। एक्ट्रेस से राजनेता बनी बीजेपी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। उन्होंने ये तस्वीरें अपने ट्विटर पर भी शेयर की। ये तस्वीरें मथुरा लोकसभा सीट की गोवर्धन क्षेत्र की हैं। यहां हेमा मालिनी का अनोखा अंदाज देखने को मिला। इस समय गेंहू की फसलों की कटाई चल रही है। ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी महिलाओं से बातचीत करने के लिए खेतों में पहुंच गई। यहां पहुंचकर उन्होंने महिलाओं की गेंहू काटने में मदद की।