IPL 2019 RR vs CSK: Ajinkya Rahane fined for slow over rate . Ajinkya Rahane, the Rajasthan Royals captain, will have to fork out Rs. 12 lakhs after he was fined for slow overrate in the match against Chennai Super Kings in Chennai on Sunday
अजिंक्य रहाणे पर भी लगा स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना | इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्हें यह जुर्माना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाने की वजह से लगाया गया है। यह मुकाबला रविवार एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जहां राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हार मिली थी।
#IPL2019 #AjinkyaRahane #RajasthanRoyals #ChennaiSuperKings #AjinkyaRahaneFine