Alia Bhatt mother Soni Razdan Shocking statement over Kashmir and Pakistan . Actress Soni Razdan says that since her daughter Alia has become a star, she has benefited a lot since then, people now treat her like a star. These days Soni is busy promoting its release film 'No Fathers in Kashmir'. In the special conversation that happened during this time, Soni talked about the situation of Kashmir today and said that the culture balance in Kashmir has ended.
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ऐसा क्यों कहा कि वो पाकिस्तान में ज्यादा खुश रहेंगी | अभिनेत्री सोनी राजदान कहती हैं कि जबसे बेटी आलिया स्टार बन गई है, तबसे उन्हें भी खूब फायदा हुआ है, अब तो लोग उन्हें भी स्टार की तरह ट्रीट करते हैं। इन दिनों सोनी अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी दौरान हमसे हुई खास बातचीत में सोनी ने कश्मीर के आज के हालात पर बात करते हुए कहा कि कश्मीर में कल्चर बैलंस खत्म हो गया है।
#SoniRazdan #NoFathersInKashmir #AliaBhatt #SoniRazdanPakistan