सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें 2 लोगों को गोली लगी है. गंभीर रूप से घायल पवन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पवन के चेहरे में गोली लगी है. जबकि रामधनी प्रसाद की स्थिति खतरे से बाहर है. उन्हें जांघ में गोली लगी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.