नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हाजी सुभान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को 'मसूद साहब' से संबोधित किया। विधायक ने बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में कहा। विधायक ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के खिलाफ कुछ भी नहीं बोले, जब चीन ने 'अजहर मसूद साहब' को वैश्विक आतंकी घोषित करने के खिलाफ वीटो लगाया था।'' इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी एक प्रोग्राम में आतंकी को 'मसूद अजहर जी' कह चुके हैं।