आगरा. जिले के के थाना एत्माउद्दौला इलाके के मंडी समिति के पास शनिवार को बीच सड़क पर एक शोहदे की जमकर चप्पलों से पिटाई की गयी। आरोप है कि यह शादीशुदा युवक एक नाबालिग छात्रा को काफी दिनों से परेशान और फब्तियां कस रहा था। छात्रा के परिजनों ने उसे सड़क पर ही पकड़ लिया जिसके बाद महिलाओं ने जमकर उसकी पिटाई की। पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।