In first phase of parliamentary elections, eight Lok Sabha seats to be held on April 11, Kairana is one of them. Kairana is the same area where BJP fought the assembly elections ahead of the migration issue and formed a government in 2017 with a huge majority in Uttar Pradesh.
संसदीय चुनाव के पहले चरण के क्रम में इधर की जिन आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है, कैराना उनमें से एक है। कैराना वही क्षेत्र है, 2017 में जहां के पलायन मुद्दे को आगे कर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाई।