अलवर में राजस्थान दिवस पर पर्यटकों के लिए संग्रहालय में प्रवेश फ्री-Free access to museum for tourists on Rajasthan Day in Alwar

News18 Hindi 2019-03-30

Views 2

राजस्थान दिवस के मौके पर आज अलवर के संग्रहालय को आम पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया है. राजस्थान की संस्कृति और विरासत को जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग संग्रहालय पहुंचे और रियासत कालीन हथियार, राजाओं के वस्त्र, और चित्रकारिता के कलात्मक संग्रह को लोगों ने दीदार किया. अलवर के राजकीय संग्रहालय में तलवार, बंदूक, तोप, राजाओं के वस्त्र, मुकुट और युद्ध के समय पहने जाने वाले ढाल समेत अन्य विरासतकालींन संग्रह को देखा. संग्रहालय अधीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया कि आम तौर पर संग्रहालय में 200 से 300 पर्यटक रोजाना आते है, लेकिन आज राजस्थान दिवस के अवसर पर नि:शुल्क प्रवेश दिया गया है, इसलिए बड़ी संख्या में पर्यटक संस्कृति और विरासत को देखने आए है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS