VIDEO: Amit shah grand daughter refuses to wear BJP hat, Lok Sabha Elections 2019.
गांधीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। चाहे केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी हो या विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत दूसरे राजनीतिक दल। सभी दलों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने जा रहे हैं। अमित शाह, गुजरात की गांधीनगर सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेगे। इसके लिए शनिवार को शाह अपना नामांकन भरने के लिए गांधीनगर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी था। जिस समय अमित शाह अपना नामांकन भरने के लिए जा रहे थे उसी दौरान बेहद मजेदार वाक्या हुआ।
दरअसल हुआ ये कि जब अमित शाह नामांकन के लिए जाने के दौरान अपनी पोती को भाजपा की कैप पहनाना चाहते थे, लेकिन उनकी पोती इससे इनकार कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पोती को एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार कोशिश की। हालांकि उनके बार-बार प्रयास के बावजूद उनकी पोती ने कैप पहनने से मना कर दिया। कई बार कोशिश के बाद भी जब अमित शाह सफल नहीं हुए तो उन्होंने अपनी पोती की जिद को स्वीकार कर लिया और उसे उसकी पहले से पहनी हुई कैप ही पहना दी।