इनाया फाउण्डेशन ने भारत की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है. फाउंडेशन की ओर से बच्चों को यौन शिक्षा के साथ-साथ उन्हें गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक करने के लिए 15, 970 छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों के साथ मिल कर 20 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई गई थी. फाउंडेशन की ओर से प्रदेशभर में गुड टच बैड टच के प्रति जागरूक करने के लिए समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो! अभियान चलाया जा रहा है.