बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह अपनी पिछली फिल्म गली बॉय में रैपर के रोल में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे रैपर का किरदार निभाया था जो स्लम एरिया में रहकर नामचीन रैपर बनता है। इसी रोल से इंस्पायर होते हुए शुक्रवार को रणवीर ने इंडिपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल इंक इंक लॉन्च किया। रणवीर ने फिल्म निर्माता और संगीत प्रचारक नवजार इरानी के साथ मिलकर ये लेबल लॉन्च किया है। इसका मकसद नए टैलेंट की खोज और उन सिंगर्स को मौका देना है जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है।
रिलीज किया पहला गाना
इंक इंक ने अपना पहला सिंगल और म्यूजिक वीडियो 'जहर' भी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ तीन नए सिंगर्स को भी लॉन्च किया गया है। इस गाने को काम भारी ने लिखा है और उन पर ही फिल्माया गया है। वीडियो में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं।