अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली बाराबंकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत गुरुवार को फूट-फूट कर रो पड़ीं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. जिसमें बाराबंकी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत को टिकट ना मिलने से काफी दुखी हैं. गुरुवार को जब प्रियंका कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहीं थी उसी वक्त सबके सामने फूट- फूटकर रो पड़ीं.