अजमेर रामगंज थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को जेल से गिरफ्तार किया है. मामला 12 मार्च का है. खानपुरा निवासी परिवादी अमर सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि सरताज, फिरोज, हैदर और नेहा नाम के चार लोगों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे सात लाख रुपए लिए. समय बीत जाने के बावजूद चारो ने न तो उसे कोई नौकरी दिलाई और न ही उसकी रकम वापस की. इस पर पुलिस ने पहले से एक मामले में जेल में बंद सरताज और फ़िरोज को प्रोडक्शन वारंट के जरिए जेल से गिरफ्तार किया और बाकी दो की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर इस तरह के और भी मामले दर्ज हैं जिनकी जांच की जा रही है.