जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने दिल्ली की सरकारी जमीन के फर्जी कागज बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 करोड़ की ठगी करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गिरोह के 6 लोगों की तलाश जारी है. धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर और पटवारी भी शामिल है. साल 2016 में इस संबंध में संतोष कुमार मीणा नाम के एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों ने दिल्ली स्थित डीडीए की सरकारी जमीन के कागज तैयार कर 32 करोड़ में सौदा तय किया था और 2 करोड़ रुपए एडवांस लिए थे. फर्जीवाड़े का पता चलने पर गिरोह ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया था. मामला खुलने के बाद और भी कई पीड़ित अलग-अलग थानों में पहुंच रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि मामला 100 करोड़ तक की ठगी का हो सकता है.