Bjp denied ticket to priyanka singh rawat, mla upendra rawat to contest from barabanki
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गंई प्रत्याशियों की ताजा सूची में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है, जिसे मिलाकर यूपी में भाजपा के कुल प्रत्याशियों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। इनमें 5 सुरक्षित सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट भी काटा गया है। सुरक्षित सीटों में बाराबंकी सुरक्षित सीट भी शामिल हैं। मौजूदा सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर उपेंद्र रावत को टिकट दिया गया है।