Dhoni and Ponting were seen discussing about the ashwin-butler dispute on Feroze Shah Kotla ground in Delhi, match referee Javagal Srinath with Dhoni and potting. The Law of Cricket takes a back seat when players exhibits actions on the field that are deemed in the spirit of the game. The sight of Ashwin doing Mankad in the field didn't sit down well with the cricketers and fans turned it unprofessional. World's Cricketers also reacted on Ashwin Mankading Josh Butler .
इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का आउट होना चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, 13वें ओवर में पंजाब के कप्तान अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवी गेंद अश्विन डालने ही जा रहे थे तभी बटलर क्रीज से थोड़ा जैसे ही आगे निकले तभी अश्विन ने बड़े ही चतुराई से बटलर को रनआउट कर दिया। वह 43 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर धोनी और पोटिंग इस विवाद पर चर्चा करते देखे गए, धोनी और पोटिंग के साथ मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ भी नजर आ रहे है।
#IPL2019 #Ashwinmankading #MSDhoni #RickyPonting