Jos Buttler was unlucky to be dismissed not once, but twice by Mankading. Call it bad luck, or just bowlers'across the world keeping a track of his movement, literally, very rarely would you find a player getting run-out in such a fashion two times within five years. At Edgbaston, in June 2014, Sachithra Senanayake got Jos Buttler Mankaded after giving him two warnings. And now history has repeated itself as tragedy, when Buttler playing for his IPL team Rajasthan Royals got Mankaded by KXIP captain Ravichandran Ashwin.
ये पहली बार नहीं है जब बटलर क्रिकेट में मांकडिंग रन आउट हुए हैं। इससे पहले साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में बटलर को स्पिन गेंदबाज सचित्रा सेनानायके ने इसी तरह से रन आउट किया था। इस मैच में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बटलर बार-बार क्रीज से निकल रहे थे। इस दौरान उन्हें सेनानायके ने चेतावनी भी दी लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए और दूसरी बार क्रीज से बाहर निकलने पर श्रीलंकाई स्पिनर ने उन्हें रन आउट कर दिया। हालांकि तब बटलर इस तरह से आउट होने के बाद इतना नाराज नहीं हुए थे, जितना आईपीएल 2019 में अश्विन से हुए हैं।
#IPL2019 #JosButler #Ashwinmankading #Ashwin-Butler