Is Sunny Deol Joins BJP Soon ?BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya met Bollywood actors Sunny Deol and Rimi Sen. After meeting Sunny Deol, the BJP leader tweeted a picture with the actor and wrote,” Hindustan zindabad tha, hai, aur rahega.”
सनी देओल क्या बीजेपी ज्वाइन करने वाले है ? बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता काफी पुराना है। देश ने ऐसे कई सारे सफल कलाकार देखें हैं, जिन्होंने सिनेमाई पर्दे पर सफल पारी खेलने के बाद, राजनीति के क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड के पंजाबी पुत्तर सनी देओल का नाम भी जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड कलाकार सनी देओल 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड का असली एक्शन हीरो माना जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फिल्मी करियर ठीक नहीं चल रहा है। इसी के चलते कलाकार ने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है।
#SunnyDeol #HemaMalini #BJP #Modi #Dharmendra